गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद की देहात कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान टॉप-टेन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टॉप-टेन आरोपी मोनू उर्फ जहाज निवासी सलेमपुर भूखडी को देवला निर्माणाधीन बाईपास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जिले में लगभग 22 मुकदमे दर्ज है।