भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य और उनकी बाल लीलाओं का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। क्षेत्र के ग्राम साधारणपुर में इन दिनों वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना हुआ है। 22 अगस्त से गांव में आरंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य आयोजन प्रतिदिन श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और धर्म का अमृत पान करा रहा है। इस कथा का वाचन श्रीधाम वृंदावन से पधारीं बाल व्यास ब्रिज किशोरी जी द्वारा किया जा रहा है, जो कम आयु में ही अपने गहन आध्यात्मिक ज्ञान, भावपूर्ण वाणी और प्रभावशाली प्रस्तुति से जनमानस को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। कथा में बाल व्यास ब्रिज किशोरी ने भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य और उनकी बाल लीलाओं का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान जैसे ही वे ब्रज की गलियों, ग्वाल-बालों के साथ श्रीकृष्ण की लीलाओं और गोपियों के प्रेम की बात करतीं, पूरा पंडाल भक्ति-रस में डूब जाता। भजन-कीर्तन और संकीर्तन की गूंज ने आयोजन स्थल को और भी पावन बना दिया। 

श्रद्धालु भक्ति गीतों की धुन पर झूमते हुए प्रभु का स्मरण करते दिखाई दिए। विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों की सक्रिय उपस्थिति ने आयोजन को जीवंतता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। यह दिव्य आयोजन अभी आगामी चार दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन श्रीकृष्ण की लीलाओं के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कर भक्तों को भक्ति, ज्ञान और धर्म का संदेश दिया जाएगा। आयोजन के समापन दिवस को पूरे गांव के लिए एक अविस्मरणीय दिन के रूप में मनाए जाने की तैयारी है। 

इस अवसर पर आदित्य त्यागी, दीपक त्यागी, ग्राम प्रधान पप्पू, नवीन विश्वकर्मा, प्रणव त्यागी, संजय त्यागी, वर्षित त्यागी, गोलू, साहब सिंह, अमित कुमार, विशाल त्यागी, दीक्षांत त्यागी सहित अनेक गणमान्य लोग और श्रद्धालु उपस्थित रहे। इन सभी ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई और श्रद्धा भाव से कथा का श्रवण किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post