मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा नृसिंह अखाड़ा मे अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया जिसमें खीर पुङी का स्वादिष्ट भोजन 1200 भक्तों मे वितरित किया गया। सचिव विकास सारदा के नेतृत्व मे एक दंपति ने गुप्त रूप से भंडारा आयोजित किया। सेवा करने वाले अनिर्बान,पूजारी अर्नेश मिश्रा उमेश मिश्रा राजदीप राय हीरा कालंदी ओर राधेकांत प्रजापति सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। विकास सारदा ने धर्मपरायण दंपति का आभार व्यक्त किया तथा विधिवत पूजन करवाया।