गौरव सिंघल, बड़गांव। जनपद के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव शिमलाना में बीती रात मंटू (33) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से मौके से भाग गया। मृतक के परिजनों ने तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार सौरभ और मंटू के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। सौरभ ने गुस्से में आकर मंटू के पेट में चाकू से कई वार कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सौरभ भाग गया। परिजन गंभीर हालत में मंटू को उपचार के लिए देवबंद किसी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया। पीड़ित परिजनों ने तीन को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक परिजनों की तहरीर में नामजद आरोपी सौरभ, पिता मुकेश व चाचा संजीव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।