शनिश्चरी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शनिदेव का पंचामृत अभिषेक किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। इस वर्ष की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या के अवसर पर चरथावल मोड़ स्थित सिद्ध पीठ श्री शनि धाम मंदिर के प्रांगण में पितरों के कल्याणार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ आज प्रातः काल से ही पूजा अर्चना के लिए मंदिर प्रांगण में उमड़ी। उपरोक्त जानकारी देते हुए शनि धाम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि प्रातः काल सुंदरकांड का पाठ प्रेम प्रकाश अरोड़ा मानव कल्याण परिषद वालों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात 31 यजमानों द्वारा घी, नील, दूध, दही, शहद के साथ भगवान शनि देव का पंचामृत अभिषेक किया गया। उसके बाद महा आरती तथा 56 भोग का प्रसाद भगवान शनि देव को अर्पित किया गया। बाद में विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस बार 56 भोग व भंडारे का आयोजन हिमांशु कुमार पुत्र दिनेश कुमार मेरठ वालों द्वारा आयोजित किया गया। 

भगवान शनि देव की पूजा पाठ में धार्मिक कार्यक्रम पंडित केशवानंद सिद्ध पीठ वाले, पंडित संजय मिश्रा, पंडित संतोष मिश्रा, शिवा पंडित आदि ने संपन्न कराए। मंदिर कमेटी की ओर से इस अवसर पर अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, नरेंद्र पवार, मुकेश चैहान, संदीप विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सेवा कार्यों में प्रदीप कृष्णापुरी वाले, सुभाष चंद्र अग्रवाल शिक्षा विभाग वाले, सतीश, आशीष, मंजू, राकेश कुमार शनि सिक्योरिटी वाले व नीटू भारद्वाज आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। गौरतलब है कि इस वर्ष की अंतिम शनिश्चरी अमावस्या पर पितरों के लिए दान पूजन करने और उनके कल्याणार्थ पूजा पाठ करने से परिवारों में पितरों की शांति होती है इसके लिए शनि पूजा सर्वोत्तम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post