पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के लिए श्रद्धांजलि सभा 26 अगस्त को फुगाना में

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक यशपाल मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 26 अगस्त को दोपहर एक बजे थाना फुगाना के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यशपाल मलिक ने बताया कि पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि देने के लिए वीएन फार्म मे भारी संख्या मे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नामचीन नेता इस श्रद्धांजलि सभा मे शामिल होंगे। आर्य प्रतिनिधि सभा की ओर से रविन्द्र आर्य द्वारा कार्यक्रम मेें सहयोग का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा समाज के प्रमुख लोग राजीव मलिक, बिजेन्द्र प्रधान, डाॅ.आरएस तोमर, वीरपाल, मास्टर राजवीर सिंह, सुभाष आर्य, अंकुश मलिक भी श्रद्धांजलि सभा की तैयारियो मे जुट गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post