सजल आचार्य बने शिलचर कांग्रेस के नये अध्यक्ष, तीनों जिलों की घोषणा

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार, श्रीभूमि, हैलाकांडी जिलों और विभिन्न स्तरों सहित 35 जिलों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों में फेरबदल किया गया है। हाईकमान ने असम प्रदेश कांग्रेस की नई पूर्ण समिति और जिला अध्यक्षों की सूची जारी की है। बराक में तीन जिलों के अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है, जिससे अटकलों पर विराम लग गया है। सजल आचार्य सिलचर कांग्रेस के नए अध्यक्ष हैं। जमीनी स्तर से उठे तपस पुरकायस्थ 'करीमगंज' कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हैं। हैलाकांडी में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इशाक अली बारुभुइयां को स्थायी जिम्मेदारी दी गई है। कछार जिले से असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित समिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण दत्ता मजूमदार और पूर्व मंत्री अजीत सिंह को राजनीतिक मामलों की समिति में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रखा गया है। उपराष्ट्रपति शरीफ़-उज़ ज़मान लस्कर। महासचिव पूर्व विधायक अमीनुल हक लस्कर। सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष अभिजीत पाल, तमलकांति बनिक, युवा नेता जावेद अख्तर लस्कर और ध्रुबज्योति पुरकायस्थ।


Post a Comment

Previous Post Next Post