सामाजिक न्याय फ्रंट बरेली का जाति जनगणना एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन स्थगित

शि. वा.ब्यूरो, बरेली। सामाजिक न्याय फ्रंट बरेली के अध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल, महामंत्री सुरेंद्र प्रजापति व कोषाध्यक्ष महेश यादव ने बताया कि सामाजिक न्याय फ्रंट द्वारा 15 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जाने वाला जाति जनगणना एवं सामाजिक न्याय सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि  जनपद में आगामी दो माह तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जिस कारण भीड़ लगाकर कोई कार्यक्रम या सम्मेलन आदि करना निषेध है। 

उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा काल समाप्त होने पर सामाजिक न्याय फ्रंट यह सम्मेलन किसी अन्य तारीख को आयोजित करेगा, जिसकी विधिवत सूचना उचित समय पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सम्मेलन हेतु जिन बन्धुओं ने यदि कोई भी सहयोग धनराशि प्रदान की है तो वे चाहें तो वापस ले सकते हैं अथवा यदि आप सहमति देते हैं तो यह पैसा अगले कार्यक्रम के लिए आपके नाम से संगठन के पास सुरक्षित रखा जाएगा।



 l

Post a Comment

Previous Post Next Post