बरमबाबा मेले की तैयारी जोरों पर

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। दक्षिण असम के पारंपरिक तीर्थ स्थल श्री श्री बरम बाबा मंदिर का 83वां मेला 14 नवंबर से शुरू हो रहा है।  16 नवंबर तक जारी रहेगा मेले में स्टॉल लगाने के लिए टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 नवंबर यानी सोमवार से शुरू होगा, यह 10 नवंबर तक जारी रहेगा श्रीश्री बरमबाबा मंदिर प्रचालन समिति के अध्यक्ष ध्रुबनाथ सिंह ने बताया कि मेले में दुकान लगाने के इच्छुक व्यापारियों के लिए टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है

आनलाइन बुकिंग सोमवार यानी 4 नवंबर से शुरू हो रही है और 10 नवंबर तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि 10 नवंबर के बाद दुकान खुली रहती है तो आवेदन की अवधि बढ़ा दी जायेगी। उन्होंने दुकानदारों के साथ-साथ बराक घाटी के सभी धार्मिक लोगों से इस पारंपरिक मेले को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेले में संपूर्ण बराकघाटी एवं नजदीक के राज्य त्रिपुरा से हजारों लोग आयेंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post