वार्षिकोत्सव में कुंवर जगदीश प्रसाद इंटर कालेज व जूनियर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म सभाभवन में कुंवर जगदीश प्रसाद इंटर कालेज व जूनियर हाइस्कूल के बच्चों का शानदार वार्षिकोत्सव हुआ। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों पर उपस्थितों ने जमकर तालियां बजाई। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा। कुंवर जगदीश प्रसाद इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ तत्पश्चात सरस्वती वंदना हुईं। कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। नन्हे मुन्हे बच्चों की श्रीराम के वंशज है हम की प्रस्तुति पर नन्हे मुन्हे बच्चों ने जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ डा. आरएन त्यागी नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में समर्थ प्रकाश के अलावा डा. कमल गुप्ता एवं ब्रजगोपाल छारिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष शंकर स्वरूप बंसल, प्रबक सुशील गोयल, जूनियर हाईस्कूल के अध्यक्ष शुकदेव मित्तल, उपमंत्री अनुराग कुमार, अंजुल भूषण, नवीन गुप्ता ठेकेदार, अजय गर्ग, शिवचरण गर्ग, साधुराम गर्ग, विपिन सिंघल के अलावा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने मौजूद रहकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post