जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में शीतलहर एवं घने कोहरे से बचाव हेतु बैठक आयोजित, कार्ययोजना बनायी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज शीतलहर एवं घने कोहरे से बचाव हेतु विभाग वार तैयारी के संबंध में जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित हुई, जिसमें शीतलहर व घने कोहरे के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों की समीक्षा हुई। डी0एम0 उमेश मिश्रा ने समीक्षा के दौरान स्पष्ट किया कि शीतलहर के बीच कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोये, इसके लिये सम्बन्धित विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गयी हैं। यदि कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाया जाये तो तत्काल उसे निकटतम रैन बसेरें में ले जाया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होनें जिला स्तर पर स्थापित ई0ओ0सी0 कन्ट्रोल रूम का हेल्पलाईन नम्बर जारी किया है। यदि किसी व्यक्ति को सहायता की आवश्यकता हो या फिर सडक पर ऐसा कोई जरूरतमन्द व्यक्ति दिखाई दे तो इस हेल्पलाईन नम्बर 9412210080 के माध्यम से चौबीस घण्टे सहायता मिल सकेगी।

बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि रैन बसेरों में साफ-सफाई, पेयजल, निशुल्क ईलाज व शौचालय के साथ अन्य सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जाये ताकि यहां आने वाले व्यक्ति को परेशानी का सामना न करना पडे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। जहां-जहां रैन बसेरे बने हैं, वहां बैनर लगाते हुये इसका प्रचार-प्रसार हो ताकि राहगीरों को इसकी जानकारी हो सके। उन्होनें शहर नगर पालिका से कहा कि रेलवे स्टेशन के पास बनाये गये रैन बसेरे पर बैनर लगाये जाये। इसका शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये।  सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व ई0ओ0 से कहा कि ठण्ड शुरू हो गयी है, ऐसे में स्थल चिन्हित कर निशुल्क कम्बल वितरण शुरू कर दिया जाये। जरूरतमन्दों को ही कम्बल वितरण हो। उनके नाम व पते की सूची बनाकर वीडियोग्राफी करा ली जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सडके गडढामुक्त करा दें। सभी चौराहों पर रिफलेक्टर एवं डिवाइडरों पर स्टीकर लगवा दिये जायें। उन्होनें परिवहन विभाग के अधिकारियों से कहा कि टैªक्टर ट्रॉलियों पर रिफलेक्टर लगवाने के लिये किसानों को जागरूक किया जाये।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि शीतलहर में जनहानि न हो, इसके लिये प्रशासन स्तर पर व्यापक प्रबन्ध किये गये हैं। जनपद में शेल्टर होम, अलाव व्यवस्था व कम्बल वितरण की कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है। जिला प्रशासन की मंशा है कि रैन बसेरों में रात्रि में प्रतिदिन लोग रूके। ऐसे व्यक्ति जोकि सर्दी के मौसम में खुले में रात गुजारते हैं उन्हें सरकार की योजना का लाभ दिलाते हुये उन्हें रात्रि में शैल्टर होम में रूकवाया जायेगा। जिला स्तर के अधिकारियों एवं सम्बन्धित निकायों को निर्देशित किया गया है कि ठण्ड के मौसम में सडक पर कोई भी व्यक्ति सोता हुआ नजर न आये। हर जरूरतमन्द को रैन बसेरे की सुविधा उपलब्ध हो। पुलिस बल द्वारा रात्रि भ्रमण के समय यदि कोई जरूरतमन्द व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर खुले में सोता हुआ पाया जाता है तो उस व्यक्ति को निकटतम रैन बसेरे पर भेजने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन एवं मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। रैन बसेरों में बिस्तर आदि के पर्याप्त प्रबन्ध हो। पुलिस द्वारा सभी रैन बसेरों की सुरक्षा के लिये भी आवश्यक प्रबन्ध किये जायें। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाये जाने की समुचित व्यवस्था हो। कम्बल का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी कराया जाये। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम जनपद से ग्राम स्तर पर संचालित किये जायें। 
बैठक में एसडीएम राजकुमार, निकिता शर्मा, सुबोध कुमार, मोनालिसा, तहसीलदार सतीश बघेल, महेन्द्र यादव, श्रद्धा गुप्ता, बीडीओ विवेक कुमार, सतीश कुमार, राजीव कुमार, ई0ओ0 पुरकाजी व जानसठ मनीष कुमार वर्मा, नगर पालिका मु0नगर के एई अखंड प्रताप, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 जितेन्द्र गुप्ता, डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, एसपी यातायात अतुल चौबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र सिंह, एआरटीओ अजय मिश्रा, राहत सहायक नासिर हुसैन व अन्य अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments