सीएचसी के चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप

गौरव सिंघल, नागल। कस्बे की सीएचसी पर एक बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के दौरान चिकित्सक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे बाद चिकित्सक द्वारा खेद व्यक्त करने पर मामला शांत हो गया। व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर ने बताया कि नागल ग्राम प्रधान के व्यापारी पुत्र शिवम चौधरी सात वर्षीय बच्चे दीपांशु कश्यप के परिजनों तथा पुलिस के साथ सीएचसी पर मेडिकल कराने आए थे। व्यापारियों का आरोप था कि मेडिकल के दौरान चिकित्सक ने प्रधान पुत्र के साथ अभद्रता की। इस कारण कस्बे के व्यापारियों ने अस्पताल पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब आधा घंटा तक चली नारेबाजी के बाद चिकित्सक व्यापारियों के बीच पहुंचे। जहां उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए मामले को शांत कर दिया। उधर, चिकित्सक का कहना है कि व्यापारियों के द्वारा उन पर जो आरोप लगाए गए थे वह निराधार हैं। हो सकता है कि प्रधान पुत्र को गलतफहमी हुई हो। प्रदर्शनकारियों में मनमोहन चावला, अनमोल अरोड़ा, राहुल चौधरी, दीपक कुमार गुप्ता, विरमपाल सिंह, हेमंत आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post