शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के केन्द्र निर्धारण हेतु ऑनलाईन प्रक्रियानुसार साफ्टवेयर के माध्यम से चयनित परीक्षा केन्द्रो की सूची के अवलोकन / परीक्षणोपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा आपत्तियो के निस्तारण के फलस्वरूप अनुमोदित किये गये परीक्षा केन्द्रो की सूची को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद में उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद, के द्वारा संचालित राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि ऑनलाइन साफटवेयर के माध्यम से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के त्रुटि, विसंगति एवं छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबन्धक के प्रत्यावेदन के निराकरण के पश्चात जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अनुमोदनोपरान्त परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किये गये परीक्षा केन्द्रों पर आवंटित किये गये परीक्षार्थियों के सम्बन्ध में यदि किसी संस्था के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य-प्रबन्धक को पुनः कोई आपत्ति है तो इस पर अपनी आपत्ति ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद् के पोर्टल upmsp.edu.in पर 02 दिसम्बर 2024 तक विद्यालय के लॉगइन से अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि परिषद् की वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक प्रेषित आपत्तियों का निराकरण परिषदीय स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 02 दिसम्बर 2024 के उपरान्त प्राप्त किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा।जनपद में अनुमोदित परीक्षा केन्द्रो की सूची को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड
byHavlesh Kumar Patel
-
0