शि.वा.ब्यूरो, गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी फिलाविस्टा 2024' का केन्द्रीय गृह मंत्री अमितभाई शाह एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल द्वारा दांडी कुटीर, महात्मा मंदिर संग्रहालय में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गांधीनगर स्थापत्य कला पर विशेष आवरण व विरूपण भी जारी किया गया। गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, गुजरात परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल गणेश सावलेश्वरकर,पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव और गांधीनगर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक पियूष रजक भी इस अवसर पर मौजूद रहे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसकी प्रशंसा की। इस दौरान प्रदर्शनी देखने पहुँचे विभिन्न स्कूली बच्चे केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित हुए। केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने भी उनके साथ संवाद करते हुए तस्वीर खिंचवाई और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभेच्छा भी दी।
इस अवसर पर गुजरात परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल गणेश सावलेश्वरकर ने बताया कि गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में विशेष रूप से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक डाक टिकटों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। डाक टिकट अतीत को वर्तमान से जोड़ते है। देश और प्रदेश के समृद्ध व गौरवशाली इतिहास से परिचय करने में डाक टिकटों का अहम स्थान है। युवा पीढ़ी और विद्यार्थीयों के लिए डाक टिकट संग्रह एक शौक के साथ- साथ ज्ञानवर्धन का भी सशक्त माध्यम है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक टिकट प्रदर्शनी 'फिलाविस्टा 2024' का मुख्य आकर्षण न केवल भारत बल्कि विश्वभर की डाक टिकटों का अनूठा संग्रह है। इस प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 168 देशों मे जारी की गई कुल 1604 डाक टिकटें प्रदर्शित की गई है। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जारी इस अवसर पर जारी विशेष आवरण के संबंध में कहा कि गांधीनगर अपने अंदर बेजोड़ स्थापत्य कला की विरासत को भी सहेजे हुए है। यहाँ स्थित अडालज की बावड़ी, अक्षरधाम मंदिर, विट्ठलभाई पटेल भवन – गुजरात विधानसभा, दांडी कुटीर, महात्मा मंदिर संग्रहालय, गिफ्ट सिटी इत्यादि जैसे तमाम प्रसिद्ध स्थल इसे अप्रतिम सौंदर्य प्रदान करते हैं। इस विशेष डाक आवरण के माध्यम से यहाँ की संस्कृति और विरासत का देश-दुनिया में प्रसार होगा।
गांधीनगर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक पियूष रजक ने बताया की 'फिलाविस्टा 2024' डाक टिकट प्रदर्शनी में कुल 90 फ़्रेम लगाए गए हैं, जिनमें देश-दुनिया के तमाम डाक टिकटों की प्रदर्शनी की गई है। इनमें 69 फ़्रेम प्रतियोगिता ग्रुप और 21 फ़्रेम आमंत्रण ग्रुप के तहत लगाई गई हैं। यह डाक टिकट प्रदर्शनी 19 और 20 तारीख को शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी के दौरान स्कूली विद्यार्थीयों हेतु पत्रलेखन प्रतियोगिता, फिलेटली वर्कशॉप, क्विज़, स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता और वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। माय स्टैम्प काउंटर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य सचिव राज कुमार ने भी डाक टिकट प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कलेक्टर मेहुल के दवे, पुलिस अधीक्षक रवि तेजा, महाप्रबंधक (वित्त) डॉ. राजीव कांडपाल, निदेशक डाक सेवाएँ सुरेख रघुनाथेन, ज्यूरी सदस्य मार्कण्ड दवे, सहायक निदेशक एमएम शेख, डाक उपाधीक्षक मंजुला बेन पटेल, गुजरात फिलेटलिक एसोसिएशन के सचिव विशाल भाई रावल सहित तमाम अधिकारी, फिलेटलिस्ट और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद रहे।