सांसद परिमल शुक्लवैद्य ने बड़खोला क्षेत्र में चार परियोजनाओं की आधारशिला रखी

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। सांसद परिमल शुक्लबैद्य ने डीएमएफटी फंड से 70 लाख रुपये की लागत से 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.  सांसद परिमल शुक्लवैद्य ने मंगलवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) योजना के तहत 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।  इस दिन, उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से धलाई केंद्र के बारजालेंगा जीपी के तहत बारजालेंगा मिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी की आधारशिला रखी।  फिर उन्होंने 20 लाख रुपये की लागत से धवारबंद जीपी के अंतर्गत सोनाचरा गांव में सीसी ब्लॉक सड़क कार्य का शिलान्यास किया।  उन्होंने लोहारबंद जीपी के तहत नोक्साटिला में खुपा ऐमुल घर से रसोंग टोलेयर घर तक 20 लाख रुपये की सड़क कार्य की आधारशिला रखी और दारमिखाल मिनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 लाख रुपये की लागत से चारदीवारी के साथ लोहे के गेट के निर्माण की आधारशिला रखी। दरमिखाल जीपी के अंतर्गत आता है। 

इस अवसर पर कछार जिला परिषद के सहायक कार्यकारी अभियंता सिद्धार्थ भट्टाचार्य, अनुसूचित जाति बोर्ड के निदेशक सुबोध दास, बाराजलेंगा मंडल भाजपा अध्यक्ष सुशीरंजन धर, पूर्व जिला परिषद लक्षिरानी यादव, बाराजलेंगा मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुधांशु दत्ता, मंडल प्रवरी सुमना दास और अन्य उपस्थित थे।

Comments