जिलाधिकारी ने किया उप निबन्धक कार्यालय का निरीक्षण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी  मनीष बंसल द्वारा कार्यालय उप निबन्धक सदर प्रथम का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा पत्रावलियों के व्यवस्थित रख-रखाव के सख्त निर्देश दिए गये। दस्तावेजों के प्रतिदिन अपलोड न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि दस्तावेजों के प्रतिदिन अपडेशन में कोई लापरवाही न बरती जाए। जिन विक्रय पत्रों की कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है वह कार्यालय में लम्बित न रहें। डीएम मनीष बंसल ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही फाइलों का ठीक प्रकार से रख-रखाव के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कार्य करता हुआ नहीं पाया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post