राज्य स्तरीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में तुंगेश की छात्रा गुंजन प्रथम
शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय फागली में राज्य स्तरीय संस्कृत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के संस्कृत महाविद्यालय स्नातकोत्तर महाविद्यालय व विश्वविद्यालयों के लगभग 125 छात्र-छात्राओं ने भाग ग्रहण किया। इस अवसर पर फागली महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश की छात्रा गुंजन शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंतिम दिवस के मुख्यतिथि डॉ. पंकज ललित, निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश  के हाथों गुंजन शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश के प्राचार्य डॉ. रमेश शर्मा ने गुंजन को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही साथ डॉ. रमेश शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन में प्रतिस्पर्धा के महत्व को भी बतलाया।
Comments