टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में यात्री को प्रदान की चिकित्सा सहायता

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। मानवता में अद्वितीय शक्ति है। आज की दुनिया में, जहाँ हर कोई निरंतर दौड़ में फँसा हुआ है, मानवता का असली सार धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। किसी को मदद की पेशकश करते हुए देखना वास्तव में एक दुर्लभ घटना है। एक ट्रैवलिंग टिकट परीक्षक द्वारा अत्यधिक खून बह रहे एक यात्री को प्राथमिक उपचार प्रदान करने का एक ऐसा दिल छू लेने वाला घटना ने सभी का ध्यान खींचा है। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उप ट्रेन अधीक्षक के पद पर कार्यरत विजेंदर घुनावत ने नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग ड्यूटी के दौरान यात्राी सुधीर यादव को उसके कोच सी-2 में चढ़ते समय गहरी चोट लग गई थी और उसके घुटने से खून बह रहा था। यात्री ने मदद के लिए घटना की जानकारी ट्रेन अधीक्षक को दी। जानकारी मिलने पर उप ट्रेन अधीक्षक विजेंदर घुनावत, जो कोच सी-1 में अपनी टिकट चेकिंग ड्यूटी कर रहे थे, यात्री की मदद के लिए दौड़े। ट्रेन अधीक्षक रमेश कुमार भी प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स के साथ मौके पर पहुंचे। विजेंदर घुनावत ने गर्म पानी का उपयोग करके घाव को साफ किया और घायल यात्री को आवश्यक उपचार प्रदान किया। अनुरोध पर घायल यात्री को आरामदायक सीट भी प्रदान की गई और वाराणसी तक उनका पूरा ध्यान रखा गया।

घायल यात्री सुधीर यादव ने जल्द से जल्द राहत प्रदान करने के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ के प्रयासों की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post