शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश की प्राक् शास्त्री द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्राक् शास्त्री की परीक्षा में स्नेहा वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । प्राक् शास्त्री प्रथम वर्ष की पूर्व परीक्षा में भी स्नेहा वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया था । गौरतलब है कि कुछ दोनों पूर्व आए परीक्षा परिणाम में राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश का परीक्षा परिणाम बहुत बेहतर रहा है। स्नेहा वर्मा ने 331 अंक प्राप्त कर प्रथम , मोनिका ने 303 अंक लेकर द्वितीय और शगुन शर्मा ने 302 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त भी सचिन शर्मा ने 299 और अंशुल चंदेल ने 294 अंक प्राप्त किए हैं । महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . रमेश शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
प्राक् शास्त्री द्वितीय वर्ष की छात्रा स्नेहा वर्मा प्रथम