परम्परागत पूजन के साथ हुआ मेला छड़ियान का उद्घाटन

हवलेश कुमार पटेल, खतौली। नगर में श्रावणी मेला छड़ियान का उद्घाटन परम्परागत रूप से नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू सहित अधिशासी अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी बुढ़ाना राजकुमार ने हवन-पूजन के साथ किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी ने शान्ति के प्रतीक कबूतर को उड़ाकर समाज में शान्ति और सौहार्द का संदेश दिया। 

उपजिलाधिकारी बुढ़ाना व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजकुमार ने कहा कि मेला छड़ियान में परम्पराओं का पूरा ध्यान रखा जायेेगा तथा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले में सफाई और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में शान्ति व्यवस्था के लिए पूर्व में जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए जन सहयोग की अपील भी की। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से प्रयास किये जायेंगे कि आमजन को प्राचीन संस्कृति का पता चल सके। उन्होंने कहा कि इस बात का पूरा प्रयास किया जायेगा कि मेले में कोई अप्रिय घटना न हो सके। 

इस अवसर पर नगरपालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू ने मेला छड़ियान की पृष्ठभूमि के बारे में बताते हुए कहा कि मेला छड़ियान का समय वर्षा रितु में इसलिए रखा गया था कि इन दिनों ग्रामीणों को कुछ फुरसत रहती है। उन्होंने कहा कि जैसे धीरे-धीरे तरक्की होने लगी और पहले टाउन एरिया के बाद नगरपालिका परिषद के अस्तित्व में आने से मेला के प्रारूप में भी विस्तार हो गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है। इसके लिए पूरा पुलिस-प्रशासन हमारे साथ है। 

विगत दिनों मेले के ठेके की बोली के दौरान हुए विवाद के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में पालिका चेयरमैन ने कहा कि वह विवाद सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामूली मतभेद हुआ था, मनभेद नहीं। उन्होंने कहा मेले में सभी का स्वागत है और सभी के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जायेगा। इस अवसर पर पालिका प्रशासन के सभी अधिकारी व कर्मचारियों सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Comments