अल्पसंख्यक कांग्रेस ने की जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल से इस्तीफा देने की मांग, ज्ञापन दिया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देशानुसार आज अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद एवं नगर अध्यक्ष दिलशाद त्यागी के संयुक्त नेतृत्व में उपराज्यपाल जम्मू कश्मीर के नाम, जिला अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हकीम जफर महमूद ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो अध्यक्ष अशोक रणछोड़ ने उपराज्य  पाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में 16 फरवरी 2021 को 7 अकबर रोड दिल्ली पर जो भोज दिया था, उसका 1071605 रुपए का भुगतान सरकारी कोष से किया गया है। 

उन्होंने कहा कि चूंकि जम्मू कश्मीर के लोग चरम पंथ से पीड़ित है, दूसरी तरफ केंद्र सरकार से मिलने वाली सहायता में प्रशासनिक स्तर से अन्याय हो रहा है उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल का आचरण जम्मू कश्मीर की आवाम  की सुरक्षा पर कुठाराघात है उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल को इस पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कांग्रेस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा अपने पद से तुरंत इस्तीफा दें, ताकि जम्मू कश्मीर की जनता का प्रशासनिक व्यवस्था में विश्वास बहाल हो सके। ज्ञापन देने वालों में हकीम जफर महमूद के साथ नगर अध्यक्ष दिलशाद त्यागी, फैज मोहम्मद खान, सरदार फारुकी, मोहम्मद अहमद, गफ्फार पावटी ,राशिद मलिक, आमिर अली एडवोकेट, सद्दाम आलम, इदरीश प्रधान, मोहब्बत अली, कैफ चौधरी, सईद ,शौकीन, बुंदू,परवेज आलम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments