श्रीराम कॉलेज में बीकाम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत, मेघा अरोरा ने किया कॉलेज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में श्रीराम कॉलेज के वाणिज्य संकाय के बीकाम तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये बीकाम तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में मेघा अरोरा ने 8.4 एसजीपीएअंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर, प्रियांशी देशवाल और मानवी त्यागी ने संयुक्त रूप से 8.16 एसजीपीए अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान वही माहीन और हिशमा गौर ने संयुक्त रूप से 7.92 एसजीपीएअंक प्राप्त कर तृतीय स्थान के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कॉलिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, विभागाध्यक्ष डा अशफाक अली  डीन प्रबंधन डा0 सौरभ मित्तल ने उन्हे बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर वह गौरवान्वित है। उन्होने सभी विद्यार्थियो को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री राम कॉलेज का प्रबंधन विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण उपलब्ध कराता है। विभाग मे विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए विभाग मे विभिन्न कार्यक्रम मे जैसे ज्ञान परिचय, पेपर प्रस्तुतीकरण, संगोष्ठी, सामूहिक परिचर्चा, औद्योगिक यात्रा, व्यक्तिगत विकास, कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता डा0 एम.एस खान, मुकेश चौहान, पूजा रधुवंशी, गरीमा सिंह, श्वेता गर्ग, अनिका, अनुज वर्मा, माधवी कौशिक और अभिषेक कुमार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments