शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मैत्री रस्तोगी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में दशमोत्तर योजनान्तर्गत समय-सारणी के अनुसार छात्रों के स्तर से संशोधन हेतु अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि परीक्षा नियामक प्राथिकारी प्रयागराज द्वारा डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री अर्थात बीटीसी) पाठयक्रम एवं स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पेरामेडिकल पाठयक्रमों का परीक्षा परिणाम उक्त तिथि के उपरोक्त घोषित होने, पीएफएमएस से रिस्पांस प्राप्त न होना अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति अथवा शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिल सकी है। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्र-छात्राओं को दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के उपरोक्त्त कारणों से वंचित छात्रों के लिये नई समय-सारणी निर्गत की गयी है।
उन्होंने बताया कि 15 जुलाई, 2024 से छात्रों के स्तर से आवेदन को सही कराने व छात्रा/छात्रा द्वारा किये गये ऑनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ठीक किया जाना ऑनलाइन सब्मिट करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई, 2024 से 30 जुलाई 2024 तक छात्रों द्वारा सही आवेदन को जमा कराने एवं संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित कराने सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्रों द्वारा वांछित संलग्रकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा शिक्षण संस्थान द्वारा छात्र के अभिनेखों से मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, अपात्र छात्रों का आवेदन निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई, 2024 से 08 अगस्त, 2024 तक विश्वविद्यालय या एफिलियेटिंग एजेंसी वास्तविक छात्रों का सत्यापन व अपात्र छात्र को ब्लाॅक करने, विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा संस्था की मान्यता, पाठयक्रम, पाठयक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करने, अपात्र छात्रों छात्रों, पाठयक्रमों, संस्थाओं को ब्लाॅक करने की कार्यवाही की जायेगी।