अयोध्या में दुनिया भर के 200 जादूगर रामलला का दर्शन कर जादू से फहराएंगे भगवा ध्वज

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम के समक्ष दुनिया भर के जादूगर वर्ल्ड रिकार्ड के लिए यहां जुटेंगे। यह जादूगर 14 जुलाई रविवार को प्रातः श्रृंगार आरती में रामलला का दर्शन करेंगे। इसके उपरांत श्रीरामजन्म भूमि परिसर में ही अपनी जादुई कला से एक साथ भगवा ध्वज लहराकर वैश्विक कीर्तिमान बनाएंगे। जादूगरों के सामूहिक प्रयास को रिकार्ड करने के लिए मुम्बई से इंटरनेशनल टैलेंट बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड एवं जीनियस वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों की टीम भी यहां मौजूद रहेंगी।

यह जानकारी तीन अलग-अलग विधाओं में वैश्विक कीर्तिमान बनाने वाले कार्यक्रम के संयोजक जादूगर कुमार उर्फ इंजीनियर कुलदीप मिश्र ने देते हुए बताया कि भारतीय मैजिक कला ट्रस्ट के तत्वावधान में अयोध्या में दो दिवसीय जादू समागम 2024 का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 13 व 14 जुलाई को होगा।उन्होंने बताया कि इस आयोजन को लेकर राम संकल्पना ट्रस्ट के अध्यक्ष व बावन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज के माध्यम से चार महीने पहले पहल की गई थी। इस विषय में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय से बातचीत हो गई है। उन्होंने बताया कि जादू समागम में देश भर के सभी प्रतिष्ठित जादूगरों के अलावा श्रीलंका, बंगलादेश और नेपाल के भी जादूगर हिस्सा लेंगे, इनमें मुस्लिम जादूगर भी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post