19 अगस्त के बाद हो सकता है जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का एलान

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सभी जिला चुनाव अधिकारियों की एक बैठक 10 जुलाई को बुलाई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की प्रगति का जायजा लिया जाएगा। उम्मीद है कि चुनाव आयोग 19 अगस्त के बाद किसी भी समय चुनाव का ऐलान कर सकता है। जम्मू-कश्मीर में जारी श्री अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन संपन्न होगी। 

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव संबंधी तैयारियों को गति देते हुए गैर पंजीकृत दलों से चुनाव चिह्न के आबंटन के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। प्रदेश में मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण की प्रक्रिया भी जारी है। प्रदेश में अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 20 अगस्त को होना है। वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये होने वाली इस बैठक में प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओ) व बीएलओ की भूमिकाओं व तैनाती की मौजूदा स्थिति और घर-घर जाकर मतदाताओं के सत्यापन की प्रगति की व्यापक समीक्षा की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में इससे पहले विधानसभा चुनाव वर्ष 2014 में हुए थे। जून 2018 में तत्कालीन भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार गिर जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहले राज्यपाल और 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर के दो केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित होने के बाद से यहां उपराज्यपाल का शासन लागू है।

Comments