सीएचसी में फायर माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। अग्निशमन व आपात सेवाएं विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में  जानसठ फायर स्टेशन के प्रभारी सोनू व उनकी टीम ने आज यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फायर माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया। 

फायर स्टेशन की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डाॅ. अवनीश कुमार सिंह सहित सीएचसी में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को आग से बचाव की जानकारी देते हुए  फायर माॅक ड्रिल का प्रदर्शन किया। टीम के लीडर के रूप में मौजूद फायर स्टेशन के सोनू ने सीएचसी के स्टाफ सहित आमजन को आग से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि आग लगने के समय कभी बदहवाश नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे होशो हवास कायम रखते हुए आग से बचाव के तरीकों को अमल में लाना चाहिए। इस अवसर पर सीएचसी स्टाफ सहित अपना इलाज कराने आये लोग भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Comments