भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा 19 मई को, गांव-गांव जाकर हो रहा प्रचार

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। भगवान परशुराम जन्मोत्सव यात्रा के कार्यक्रम के संयोजक अतुल पाराशर आज अपनी पूरी टीम के साथ आगामी 19 मई को सहारनपुर में होने वाली भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा के  प्रचार के लिए निकले एवं गांव-गांव जाकर प्रचार किया। अतुल पाराशर आज अपनी पूरी टीम के साथ देवबंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव नूरपुर, अम्बेहटा, जखवाला, नन्हैडा खुर्द, डेहरा, रणखंडी, तल्हेडी बसेड़ा आदि की  गांवों में पहुंचे और भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा के लिए प्रचार किया। 

इस दौरान अतुल पाराशर, मुकेश दीक्षित, रोहित कौशिक, शुभम वत्स, दुष्यंत शर्मा, राजेश पंडित, सूर्या शर्मा, कुलदीप भारद्वाज, पंडित दल्हेडी ने कहा कि आने वाली 19 तारीख को सुबह 8:00 बजे हरि मंदिर आवास विकास से भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो कोर्ट रोड घंटाघर से होते हुए जनमंच पर समाप्त होगी। वहां पर एक सभा का आयोजन भी किया जाएगा। इस दौरान सभी ने कहा कि सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम और शोभायात्रा को सफल बनाए। सहारनपुर को परशुराम मय कर दें। 

इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा जखवाड़ा, मुकेश दत्त शर्मा, संजय शर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट, आशीष शर्मा एडवोकेट, मनोज भारद्वाज, प्रवीण शर्मा, विनय शर्मा कुलसठ, कुलदीप प्रधान कुलसठ,  लोकेश वत्स एडवोकेट, मोहित शर्मा, प्रिंस कौशिक, दिव्यांशु शर्मा, शशिकांत शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments