दो और समर स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने दो और समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर दी है। एक सहरसा-अंबाला कैंट और दूसरी गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच संचालित होंगी। जिनका संचालन 18 अप्रैल से शुरू हो जाएगा और चार जुलाई तक होगा। इन ट्रेनों के शुरू होने से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, उत्तराखंड राज्य के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। ट्रेन नंबर 05565 सहरसा-अंबाला कैंट समर स्पेशल सहरसा से 18 अप्रैल को शाम 7:30 बजे चलेगी, जो सहारनपुर में अगली रात 9:40 बजे आएगी। यह ट्रेन 27 जून तक चलाई जाएगी। 05566 अंबाला-सहरसा समर स्पेशल अंबाला से 20 अप्रैल को शुरू होगी, जो सहारनपुर होते ही सहरसा पहुंचेगी। 05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल गुवाहाटी से छह मई को रवाना होगी, जिसका संचालन एक जुलाई तक होगा। 05655 जम्मूतवी-गुवाहाटी समर स्पेशल नौ मई को जम्मूतवी से चलेगी, जो चार जुलाई तक चलेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन मुरादाबाद से लक्सर, रुड़की होते हुए सहारनपुर में आएगी।

Comments