शिक्षक-बाबा बनाम परीक्षा
मार्च का स्वाद ऐसा है
हर दिन एग्जाम जैसा है, 
कुछ बाबा भी मौके को भुना रहे हैं
फेसबुक, इंस्टाग्राम पर 
रंग दिखा रहे हैं।
पेपरों में कैसे अच्छे नंबर लायें
कई मंत्र, रीलों से बता रहे हैं।
शिक्षक तंत्र पर भी 
बाबाओं का मंत्र भारी है
बच्चों को परीक्षा में पास कराने का
सतत् यंत्र-तंत्र-मंत्र जारी है। 
बच्चों के आगे समस्या भारी है
बाबाओं का मंत्र रटें
या अपने गुरूओं की राह पर डटें
बाबा कहें पास होने को मंत्र जपो
शिक्षक कहे पास होने को 
सेलेबस रटो
शोले में अंग्रेजों के जेलर 
असरानी का हुक्म मानते बच्चे
आधे इधर और आधे उधर
बाकी मेरे पीछे की राह पर
कर रहे विचरण और रह गया शून्य
यानी आधे इधर और आधे उधर
मक्कारों के चक्कर में बच्चे
न इधर के रहे और न उधर के
बच्चों! गुरू यानी शिक्षकों की बात मानों
वही तुम्हें गोविन्द 
यानी सफलता पाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे
प्रेरणास्रोत प्रीति असीम
नालागढ़, हिमाचल प्रदेश
Comments