आईएमए के सहयोग से चलाया यातायात जागरूकता अभियान
शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों और एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा के नेतृत्व में आज दया शुगर मिल गागलहेड़ी में किसानों और ट्रैक्टर-ट्राली चालको के लिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान गन्ना लेकर आने वाली किसानों की 250 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा लाल,पीले एवं सफेद रिफ्लेक्टर लगाए गए। 
कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने ट्राली चालको को कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग करने की बात कही और ओवर लोडिंग से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने बताया कि ट्राली के पीछे की तरफ लाल रंग के, साइड में दोनों तरह पीले रंग और ट्रैक्टर के सामने की तरफ सफेद रंग के रिफ्लेक्टर लगना जरूरी है। इस अवसर पर आई एम ए अध्यक्ष डॉ. कलीम अहमद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जन मानस को यातायात के नियमो की जानकारी होना बहुत जरूरी है और सड़क पर कोई दुर्घटना होने पर तुरन्त घायल को नजदीक के अस्पताल में जरूर पहुंचाए।
इस दौरान सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और सुरक्षित ट्रैक्टर-ट्राली चालन का प्रण लिया। कार्यक्रम में गागलहेड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार नागर,थाना निरीक्षक सुधीर सिंह ,डॉ. प्रवीण शर्मा,डॉ. अंकुर उपाध्याय, डॉ. महेश ग्रोवर,डॉ रविकान्त निरंकारी एवं डॉ. रिक्की चौधरी का विशेष सहयोग रहा।
Comments