गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट का पर्व सम्पन्न

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। नगर के विभिन्न मंदिरो के साथ-साथ गली-मौहल्लो मे भी लोगों ने गोवर्धन पूजा के साथ अन्नकूट का पर्व मनाया, जिसमें भारी संख्या मे श्रृद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। जानसठ रोड पर ओम पैराडाईज मे वैदिक पुत्री पाठशाला की छात्राओ ने प्राचार्य संगीता चौधरी के नेतृत्व मे गोवर्धन बनाया और बाद मे सभी छात्राओं ने कालोनीवासियो के साथ गोवर्धन की पूजा की। इसके साथ ही भंडारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे अजय अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, डा.एनबी नैथानी, नीरज गोयल, गोपाल चौधरी व जीत पुण्डीर का उल्लेखनीय योगदान रहा।

एसडी काॅलेज मार्केट मे भगवान शंकर के सम्मुख अन्नकूट का भंडारा आयोजित किया गया। जहां भारी संख्या मे श्रृद्धालुओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में 32 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन्द्र अरोरा चश्मे वाले, सचिव भानू प्रताप के अलावा राकेश कंसल, अचिन कंसल आदि उल्लेखनीय सहयोग रहा। सनातन धर्म सभा मे अन्नकूट का पर्व धार्मिक विधि विधान से आयोजित किया गया। अध्यक्ष दीपक मित्तल, सचिव सतीश गर्ग एवं साधूराम गर्ग आदि का उल्लेेखनीय योगदान रहा। वहीं नगर के चरथावल मोड स्थित सिद्धपीठ शनिधाम में तथा शामली रोड स्थित सत्संग भवन में गोवर्धन भगवान की पूजा अर्चना के बाद विशाल भण्डारों का आयोजन हुआ, जिसमें हजारो श्रृद्धालुओं ने भगवान गोवर्धन की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया।

शहर के भूमियाखेडा के बराबर मे स्थित सत्संग भवन में सुबह’-सवेरे भगवान गोर्वधन का पूजन कर संतो एवं ब्राहमणों को भोजन कराया गया। तत्पश्चात आम जनमानस ने प्रसाद ग्रहण किया। चरथावल मोड स्थित शनिधाम मे सुबह सवेरे भगवाना गोवर्धन की विधि विद्यान से पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात महाआरती एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

Comments