श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के के विद्याथियों का विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के बी0 फार्मा के अंतिम वर्ष और डी फार्मा के अंतिम वर्ष के छात्रों एवं छात्राओ का देश के प्रसिद्ध अलग- अलग कम्पनियो में चयन हुआ  जिसमे बी फार्मा के हर्षित राणा का चयन मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, बद्दी, हिमाचल प्रदेश और नमस्या गोयल का चयन बेन फ्रैंकलिन में हुआ तथा डी फार्मा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का चयन प्रीतम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में हुआ, जिसमे कबीर त्यागी, अस्जद खान, अनुजपाल और अंजलि कश्यप का चयन कंपनी के अलग-अलग विभागों में हुआ है। कॉलेज ने कैंपस प्लेसमेंट विभाग की ओर से आयोजित कैंपस में विभिन साक्षात्कारो में इन विद्यार्थियों का चयन हुआ। यह छात्र कंपनी में क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्शन, क्वालिटी एश्योरेंस विभागों में कार्य करेंगे।

इस अवसर पर विभाग के निदेशक डॉ गिरेन्द्र कुमार गौतम ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमें अपने अध्यापको एवं छात्रों पर गर्व है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी छात्र ऐसे ही सफलताये प्राप्त करते हुए अपने कॉलेज तथा माता पिता का नाम रोशन करे। विभागाध्यक्ष सोनू, प्लेसमेंट कोर्डिनेटर मुसय्यब खान, सबिया प्रवीण, मनोज कुमार गुप्ता, लोकेश कुमार, सागर कुमार एवं उज्जवल कुमार आदि शिक्षकगणों ने विद्यार्थियों को उनकी चयन होने पर बधाई दी।
Comments