शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। पॉपिंस प्ले स्कूल मजनू वाला रोड देवबंद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बालकृष्ण एवं राधा का रूप धारण करके श्रीराधा–कृष्ण की मनोहारी बाल सुलभ लीलाओं की प्रस्तुतियों से सभी मन मोह लिया ।
बालकृष्ण द्वारा माखन– मटकी चोरी, व राधा–कृष्ण की अटखेलियों भरी प्रस्तुतियों से नन्हे बच्चों ने सभी को आनन्दित कर दिया। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन पर नृत्य से वातावरण कृष्णमय हो उठा। इस अवसर पर प्रबंधिका नीतू शर्मा ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश उत्सव प्रधान है। जिसमें धार्मिक–सांस्कृतिक उत्सवों की प्रधानता हैं। सभी पर्वो को मिल-जुलकर मनाने से पारस्परिक सौहार्द की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से अनमोल शर्मा, अलका गोयल, लक्ष्यदर्शी त्यागी, नंदिनी धीमान आदि का सहयोग रहा।