मदन सिंघल, सिलचर। कछार पुलिस के अधिक्षक नुमल महता ने अपने कार्यालय में मिडिया को बताया कि भोर में अपनी सीआईडी की निशानदेही पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन सदर थाना प्रभारी अमृत सिंह के साथ शिलचर से सटे भागाडोर गाँव में छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि राबेल हुसैन मजुमदार सैदुल हुसैन मजुमदार के घर से 50 पैकेट याबा टेबलेट के मिले, जिसमें म्यांमार से लायी गयी नशीली प्रतिबंधित टेबलेट मिली, जिसकी यहाँ कीमत 50 करोड़ आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि इसका दाम बंगलोर में चार गुना हो जायेगा। उन्होंने बताया कि बोलेरो गाङी नंबर एस 11एस 5539 को भी जब्त किया गया है, दोनों तस्कर अन्य राज्यों में भेजने के फिराक में थे। उन्होंने बताया कि न्यायालय में हाज़िर करने के बाद सख्त पुछताछ से असली तस्कर सामने आयेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक सहित कछार पुलिस को शाबाशी देते हुए निरंतर कार्यवाही करने का निर्देश दिए है।