शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में वाणिज्य संकाय द्वारा किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त विज्ञान व मानिविकी विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डीन डा0 नवनीत वर्मा व विभागध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल, एकता मित्तल, नीतु गुप्ता, मानसी अरोरा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
काॅलेज के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने कहा कि उत्पादकता के माध्यम से हम आत्मनिर्भरता की ओर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता एक राष्ट्र उसके लोगों या किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इसका सीधा सा अर्थ हैं, स्वयं के जीवन-निर्वाह और आर्थिक प्रगति के लिए पूरी तरह से सुसज्जित और कार्यात्मक होना। वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा0 रवि अग्रवाल ने बताया कि उत्पादकता में वद्धि उपलब्ध संसाधन दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों के माध्यम से ही सम्भव हैं। भाषण प्रतियोगिता में याशिका भगत, अवनी नामदेव, पूर्वी, इलमा, चंचल, तान्या, अल्फीया, तुषार, रिशु चौधरी, अक्षरा, अर्पित, व अंजुम आदि ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिशु चौधरी, द्वितीय स्थान अर्पित कौशिक एवं तृतीय स्थान तान्या वर्मा ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार इलमा व अलफिया को संयुक्त रूप से दिया गया।
निर्णायक की भूमिका डा0 नवनीत वर्मा, एकता मित्तल, मोनिका रूहेला रहे। प्रतियोगिता का संचालन मानसी अरोरा के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में डा0 नवेद अख्तर, डा0 रिंकु एस0 गोयल, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 जगमोहन सिंह जोदान, डा0 मौ0 नदीम, डा0 माधुरी अरोरा, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 अतुल वर्मा, प्रशान्त शर्मा, डा0 मानसी अरोरा, नुपूर अरोरा, प्राची चौधरी, अमन वर्मा एवं आशा आदि का सराहनीय योगदान रहा।