महान योगी सन्त थे बाबा लालदास

गौरव सिंघल, सहारनपुर। बाबा लाल जी महान योगी सन्त थे। सहारनपुर में उन्होंने 100 वर्ष तक तप किया और इसे तपोमय भूमि बना दिया। उनकी तपोस्थली पर आना मात्र ही तीर्थयात्रा के समान है। ये उद्गार लालद्वारा बाबा लाल दास रोड़ के स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे ध्यानपुर दरबार से पधारे महन्त रामसुन्दर दास ने व्यक्त किये। 

समारोह का शुभारम्भ महंत रामसुन्दर दास ने ध्वजारोहन से किया। तत्पश्चात् सतगुरू बाबा लाल सेवक मण्डल के प्रधान अशोक अरोड़ा, महामंत्री राजेश कपूर, लालद्वारा प्रमुख इन्द्रमोहन जोशी एवं पुष्कर राज कपूर ने द्वीप प्रजवल्लित किया। इस दौरान मनीष आनंद, प्रदीप सूरी एवं राजकुमार गम्भीर ने महाराज जी का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर महाराज ने अनेको सेवको को नाम दान दिया। संगत को प्रवचन करते हुए महाराज राम सुन्दर दास ने कहा कि मानव का कल्याण केवल गुरु के बताये रास्ते पर चलकर ही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post