स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पद को आवेदन आमंत्रित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर प्रदेश के 23 जनपदों में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पद के लिए सेवानिवृत जनपद न्यायाधीश अथवा अपर जनपद न्यायाधीश के 4 सितम्बर 2022 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव मंयक जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञापन में प्रदेश के 23 जिलों मुजफ्फरनगर सहित भदोही, बदांयू, रामपुर, बहराइच, मऊ, सहारनपुर, मैनपुरी, जालौन(उरई), मिर्जापुर, गाजीपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, बलिया, ललितपुर, सुल्तानपुर, लखीमपुरखीरी, आगरा, कनौज, इटावा, बारांबंकी, रायबरेली एवं देवरिया में स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पद हेतु नियुक्ति की जानी है। मंयक जायसवाल ने बताया कि स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष पद  के लिए सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश अथवा अपर जनपद न्यायाधीश 4 सितम्बर 2022 तक उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, तृतीय तल जवाहर भवन एनएक्ससी लखनऊ की वैबसाईट upslsa.up.nic.in   पर आवेदन आनलाईन कर सकते है। आवेदन के नियम व शर्तें upslsa.up.nic.in   वेबसाईट पर मौजूद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post