भारत विकास परिषद ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार प्रदान किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर की सम्राट शाखा ने बृहस्पतिवार को संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ कार्यक्रम में जिला अस्पताल के टीबी विभाग में क्षय रोगियों को पोषाहार प्रदान किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमएस फौजदार ने कहा कि सरकारी अस्पताल में बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं सिर्फ लाइन में जरूर लगना पड़ता है। निर्धन व निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए यह सबसे बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया कि टीबी उन्मूलन में जनपद को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने पोषाहार प्रदान करने की सम्राट शाखा की प्रशंसा की।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेने के आह्वान को स्वीकार करते हुए सम्राट शाखा बढ़चढ़ कर योगदान दे रही है। 
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ. अरविन्द पंवार, संस्था के चेयरमैन क्षय रोग उन्मूलन सुनील अग्रवाल, चैयरपर्सन मोनिका शर्मा, जिला महिला संयोजिका सोनिया जैन मौजूद रहे। सम्राट शाखा की ओर से संस्थापक परम कीर्ति शरण अग्रवाल, सचिव कीमती लाल जैन ने पटका पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित सभी अतिथियों ने टीबी रोगियों को पोषाहार के पैकेट प्रदान किए। 
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नितिन जैन ने किया। शाखा महिला संयोजिक सुमन अग्रवाल, शशि सिंघल, डॉ. विपिन गुप्ता, अजय अग्रवाल एडवोकेट, अशोक सिंघल, पवन सिंघल, कुलदीप भारद्वाज, जग रोशन गोयल, संजीव अग्रवाल, अशोक सिंघल, अनिरुद्ध गुप्ता के साथ प्रवीण (कॉऑर्डिनेटर) व अस्पताल स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post