शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सहायक निदेशक मत्स्य आरके श्रीवास्तव ने बताया कि.‘प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत मत्स्य पालकों की आय दो गुना करनें हेतु मत्स्य पालकों, मत्स्य व्यवसाइयों, मत्स्य जीवी सहकारी समितियों, मत्स्य विक्रेताओं, एवं अन्य मत्स्य कार्याें में जुडे व्यक्तियों को परिचालन लागत/निवेश व्यवस्था हेतु मत्स्य विभाग के माध्यम से मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत करानें हेतु 06 अक्टुबर से 10 अक्टुबर 2020 तक मत्स्य विभाग के मुजफ्फरनगर विकास भवन स्थित कार्यालय तथा शामली कृषि विभाग के कार्यालय में विशेष आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे 160000 तक केसीसी आवेदन बैंकों द्वारा बिना किसी गारन्टी/बंधक के निर्गत कियें जाएगें तथा उससे 200000 तक की धनराशि के लिए आवेदक को गारन्टर/बंधक देंना होगा।
उक्त विशेष शिविर में आवेदक तालाब/भूमि जिसमें मत्स्य पालन किया जा रहा है, उसकें खतौनी-पट्टे के पेपर तथा अन्य मदों हेतु आवश्यक अभिलेख, बैंक पास बुक की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा दो फोटो सहित उपरोक्त कार्यालयों में सम्पर्क कर केसीसी हेतु आवेदन कर सकते हैं।
Tags
Muzaffarnagar