अमजद रजा, ककरौली। तहसील जानसठ के ककरौली थाना क्षेत्र में एक कार स्विफ्ट डिजायर जिसका नंबर यूपी 15 AU 0999 जानसठ मोरना मार्ग पर ककरौली तालाब में पलट गई। ग्रामीणों की मदद से चालक को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार मवाना निवासी महमूद अहमद जानसठ रोड से होते हुए भोपा में अपने परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे महमूद ने बताया कि अचानक उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर ककरोली ग्राम स्थित सड़क किनारे तालाब में जा गिरी। पास ही मोहम्मद रफी के मकान के पास बैठे ग्राम खाई खेड़ा के निवासी मशकूर छपाक की आवाज सुनी और तुरंत सड़क पर आकर देखा कि एक कार तालाब में पलट गई है। एसआई हरपाल सिंह वह लाल सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से तुरंत चालक को बाहर निकाला। गनीमत रही कि चालक को कोई भी चोट नहीं आई है, जबकि कार बहुत बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
Tags
Muzaffarnagar