जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया सिसौली का भ्रमण, व्यवस्थाओं का निरीक्षण


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने लाॅकडाउन के दृष्टिगत सिसौली का भ्रमण किया और सिसौली में कोरोना के सक्रमण की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाआंे का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी ने अपने सामने सिसौली के घरों का सेनेटाईज कराया, एसएसपी अभिषेक यादव ने खुद एक घर को सेनेटाईज किया।



जिलाधिकारी व एसएसपी ने पानी की टंकी पर चढकर गांव का ऊंचाई से मुआयना भी किया। जिलाधिकारी व एसएसपी निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा रहे है और आज जनमानस से अपने अपने घरों में रहने की लगातार अपील भी कर रहे है। जिलाधिकारी व एसएसपी ने गांव के अन्दर भ्रमण कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 क्वारनटाईन के पोस्टर भी लगवाये। उन्होने कहा कि लोकडाउन में निर्देशों का पालन किया जाये। जिलाधिकारी व एसएसपी ने की गई बैरिकेटिंग आदि का भी निरीक्षण किया।



इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, उप जिलाधिकारी कुमार भूपेन्द्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments