पुलिस ने कोरोना वैश्विक बीमारी से सचेत करते हुए अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी


अमजद रजा, ककरौली। पुलिस द्वारा लोक् डाउन का पालन करने व नॉवेल कोरोना वायरस महामारी से नागरिकों को सचेत किया गया। उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में आज थाना प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह द्वारा गाँव चोरावाला में एक निश्चित दूरी रखते हुए ग्रामीणों को कोरोना वैश्विक बीमारी से सचेत करते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की हिदायत की व गाँव में बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य पर नज़र रखने हाथों को अच्छी प्रकार से धोने स्वयं को साफ रखने सहित घर में साफ सफाई रखने की अपील की व कोरोना वायरस से लड़ाई में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने को कहा तथा अफवाह फैलाने वालों व अनावश्यक रूप से इधर-उधर टहलने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।


थाना प्रभारी निरीक्षक ने थाना क्षेत्र के गाँव चोरावाला सहित टनहेड़ा, बेहड़ा सादात गाँव मे कमेटी गठित कर कोरोना वायरस महामारी के  सम्बंध में संदिग्धों पर नज़र रखने सहित आवश्यक सुझाव दिये व किसी विपरीत परिस्थितियों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने को कहा।


Post a Comment

Previous Post Next Post