अपना दल की अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल की अनूठी पहल, डीएम के सहयोग से की अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना, कोरोना से बचाव को फण्ड देने वाली पहली नेता बनी


शि.वा.ब्यूरो, मिर्जापुर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी के सहयोग से अन्नंपूर्णना बैंक की स्थापना कि गयी, जिससे लोगो के खाने की समुचित व्यवस्था हो सके। इस बैंक में अनुप्रिया पटेल ने सर्वप्रथम 15 कुंटल आटा, 6 कुंतल आलू, 12 टीन तेल देकर अपने समाजसेवी होने के सबूत दिया है। उन्होंने अपना एक माह का वेतन भी प्रदान किया है। इतना ही नहीं उनके एमएलसी पति आशीष सिंह ने पत्रकारों के कल्याण के लिए 12 लाख रूपये प्रदान करके मीडिया प्रेमी ही नहीं एक अच्छे राजनेता होने का सबूत दिया है। अपने आला नेतृत्व की राह पर चलते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार महिला मंच जिला अध्यक्ष कुमकुम पटेल ने पनकी स्टेशन मैं कुछ यात्री फंसे हुए व दिल्ली टू कानपुर एक्सप्रेस हाईवे पर बाहर की गाड़ियों के ड्राइवर व कंडक्टर व उसमें बैठे हुए यात्रियों को खाने की व्यवस्था की जिसमें लगभग 650 लोगों को भोजन कराया।



अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार पार्टी कार्यालय को 24 घंटे की लिए खोला जा रहा है, ताकि लोगो को रहने खाने के साथ साथ सही जानकारी बराबर दी जाए।
अपना दल के एमएलसी आशीष पटेल ने 9 जनपदों के लिए 12 लाख रुपये की सहायता राशि अवमुक्त करने के साथ ही 20 जनपदों को 50 नग कोरोना वार्ड हॉस्पिटल बेड के लिए साथ ही साथ 2 जनपदों को 100 नग कोरोना वार्ड हॉस्पिटल बेड के लिए धन अवमुक्त किया है। एमएलसी आशीष पटेल ने की पहल से पत्रकारों को हैंड सैनिटाइजर,मास्क(थ्री लेयर ब्रांडेड व आवश्यक चिकित्सा सामग्री उपलब्ध होगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post