पाकिस्तान के लिए मेल की बुकिंग पर भारतीय डाकघरों में प्रतिबन्ध लगा


शि.वा.ब्यूरो,  नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। डाक सेवा बोर्ड के सचिव और उपमहानिदेशक अंतर्राष्ट्रीय संबंध और वैश्विक व्यापार टी.क्यू. मौहम्मद द्वारा परिपत्र के अनुसार पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई यूपीयू रिजाॅल्यूशन के उल्लंघन में भारत और पाकिस्तान के बीच मेल विनिमय को रोक दिया गया है। यह कदम पाकिस्तान द्वारा भारत से मेल स्वीकार नहीं करने की एकतरफा कार्रवाई के बाद उठाया गया है।
डाक सेवा बोर्ड के सचिव और उपमहानिदेशक अंतर्राष्ट्रीय संबंध और वैश्विक व्यापार ने परिपत्र जारी करके स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान द्वारा भारत से मेल स्वीकार नहीं करने की एकतरफा कार्रवाई 23 अगस्त 2019 की थी। डाक सेवा बोर्ड के सचिव के अनुसार पाकिस्तान ने भारत को दो डाक प्रशासनों के बीच मेल एक्सचेंज के निलंबन के किसी भी कारण और अवधि की जानकारी नहीं दी है, जो यूपीयू प्रस्ताव का उल्लंघन है। पाकिस्तान ने भारत में डिलीवरी के लिए भेजे गए मेल भेजना भी बंद कर दिया है, जिसके चलते दोनों देशों के बीच कोई मेल एक्सचेंज नहीं हो रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत की प्रतिक्रिया के तौर पर भारतीय सक्षम प्राधिकारी द्वारा पाकिस्तान के लिए निर्धारित लेखों की बुकिंग व संग्रह को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। डाक उपमहानिदेशक ने मंडलीय अफसरों को निर्देशित किया हैै कि वे अपपने अधिनस्थ डाकघरों को सूचित करें कि वे तत्काल प्रभाव से और अगले आदेशों तक पाकिस्तान के लिए मेल न बुक करें।
उक्त परिपत्र के आलोक में प्रवर डाक अधीक्षक वीर सिंह ने अपने मण्ड़ल के क्षेत्र में आने वाले सभी डाकघरों से उपरोक्त का पालन करने के निर्देश दिये हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post