मारवाड़ी सम्मेलन ने राज्यपाल को सम्मानित किया

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का दो दिनों के लिए सिलचर आगमन हुआ। उन्हें सम्मानित करने के लिए अध्यक्ष धनराज सुराना, उपाध्यक्ष जय कुमार बरड़िया एवं जितेन्द्र कुमार भुरा, संयोजक  कमल सारड़ा, चयन दफ्तरी एवं संजय सांड, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विवेक जैन, जितेन्द्र राठी एवं मारवाड़ी टाइटन्स के अध्यक्ष अमित बरड़िया, विवेक मारोठी एवं मयंक सुराना आदि मारवाड़ी सम्मेलन सिलचर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

महामहिम को शॉल और असमिया गमछा ओढ़ाकर, साथ ही राजस्थानी साफा व असमिया जापी पहनाकर डिप्टी कमिश्नर कछार के कार्यालय में सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान महामहिम ने मारवाड़ी सम्मेलन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली और उन्होंने गुवाहाटी राजभवन आने का निमंत्रण भी दिया। महामहिम ने उपस्थित सभी सदस्यों से व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यक्रमों की सूचना देने के लिए कहा और भविष्य में होने वाले आयोजनों में शामिल होने का आश्वासन भी दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post