सेन्ट रोज स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। सेन्ट रोज पब्लिक स्कूल में अबुल कलाम की सरपरस्ती और अजरा मोबीन की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। बतौर मुख्य अतिथि गढ़ी पीर खां वार्ड की सभासद शाईस्ता परवीन और अम्बर गंज वार्ड की सभासद सबा एहसन ने प्रथम पुरस्कार विजेता जिकरा इदरीसी, सुमय्या खातून, अब्दुल्ला, अर्सलान खान, निकुंज दूबे, भूमि गौतम, अपर्णा दूबे, ऐजा अल्वी, कुलसुम जोहरा, अब्दुल रहमान व द्वितीय पुरस्कार विजेता हिदाया, हिफजा फातिमा, इंशा, मान्या गुप्ता, सकीना फातिमा, आफिया, रिदा नाज, जर्रीन खान, इरम, इरम रशीद, जुनैरा सिद्दीकी, उम्मे हबीबा सहित तृतीय पुरस्कार विजेता मोहम्मद अमान, वैष्णवी वर्मा, खातिमा, खुशनुमा, राधिका मिश्रा, रहनुमा, हिरा खान, हुनैन हसन खां, आलिमा मन्सूर, मरियम, फातिमा फुरकान, लमिश खान, सुमैला, आयूष, मोहम्मद असद, जुनैरा सिद्दीकी, समीक्षा मिश्रा, हिबा खान, मोहम्मद हम्जा, आएशा बानो, मोहब्बत ताहा, सानिया बानो और लायबा अफरोज को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किये।

स्कूल प्रबन्धक डॉ. मन्सूर हसन खां ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन  50 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया है, जो अपनी कक्षा में अच्छे अंक लाकर पास हुए हैं। अजरा मोबीन ने बच्चों के कार्यक्रम देख कर कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों में छुपी प्रतिभा सामने आती है। मोहम्मद आसिम ने कहा कि हमें प्रसन्नता हुई कि इस स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ उनके सर्वांगीण विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जाता है। प्रधानाचार्य नगमा परवीन ने अतिथियों का स्वागत और नगमा सबा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post