विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तीसरा दिन, छात्राओं ने साफ-सफाई पर जोर दिया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन आज निकटवर्ती ग्राम गंगधाड़ी, याहियापुर व तिगाई  में विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्राओं ने खुद-सफाई करते हुए ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। 

महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने बताया कि महाविद्यालय के सचिव संजीव कुमार शर्मा व प्राचार्य डा.कविता वर्मा ने दोनों इकाईयों के तत्वाधान में आयोजित शिविर के माध्यम से किये जा रहे साफ-सफाई के कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आहवान किया। प्राचार्य डा. कविता वर्मा ने छात्राओं को समाज में हो रही कुरीतियों के विषय में समझाया। 

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुलक्षणा आर्य, रश्मि गौतम, साधना सोम, आशा शिवाच, प्रियंका, संध्या, रीना चैधरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments