एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स पर वर्कशाॅप आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ इन्जिनियरिंग एण्ड टैक्नोलोजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर एक दिवसीय वर्कशाॅप का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के सभी प्रवक्ताओं ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संस्थान के सचिव अनुभव कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के विषय में बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तब विकसित होता है जब कंप्यूटर और अन्य रोबोट मानव अनुभूति की नकल करते हैं और सीखने, सोचने, निर्णय लेने और गतिविधियों को करने में सक्षम होते हैं। एक निश्चित परिणाम की भविष्यवाणी करने के लक्ष्य के साथ, चिकित्सा डेटा का आकलन करने और उस पर कार्य करने के लिए मशीनों का उपयोग किया जा सकता है।

महाविद्यालय के निदेशक डा0 सिद्वार्थ शर्मा ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विशेष रूप से कंप्यूटर सिस्टम द्वारा मानव खुफिया प्रक्रियाओं के अनुकरण से संबंधित है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंप्यूटर विज्ञान का एक उपक्षेत्र है जो मशीनों को बनाने पर केंद्रित है, जो ऐसे कार्यों को पूरा कर सकते हैं, जिन्हें आम तौर पर मानव प्रयास की आवश्यकता होती है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मशीनों में मानव बुद्धि का मनोरंजन या अनुकरण है। जो मानव बुद्धि का अनुकरण करके कार्य करते हैं और उनके द्वारा एकत्र किए गए डेटा के आधार पर बार-बार खुद को सुधार सकते हैं। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभागाध्यक्ष विकुल कुमार ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर खुद सीखने और तर्क करने में सक्षम हैं, जिसमें सॉफ्टवेयर शामिल है जो किसी कार्य को पूरा करता है, जिसे हम सामान्य रूप से किसी व्यक्ति से पूरा करने की अपेक्षा करते हैं, कृत्रिम बुद्धि कहलाती है। भारत दुनिया की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) महाशक्ति बन जाएगा क्योंकि यह भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक क्षेत्रों में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी और एआई को एकीकृत करने का प्रयास करता है। 

इस अवसर पर डा0 नितिन गुप्ता, इं0 विवेक शर्मा, इं0 पारूल गुप्ता, इं0 शिखा शर्मा, इं0 नविता अग्रवाल, इं0 नितिशा त्यागी, इं0 विकुल त्यागी, डा0 विधि सिंह, इं0 मृदुल शर्मा, इं0 पुनीत गोयल, इं0 सचिन संगल, इं0 निलाशुं गुप्ता, इं0 रिचा तिवारी, इं0 सौरभ मित्तल, इं0 मुकुल अग्रवाल, इं0 गिरधारी लाल, इं0 शुभम कश्यप, इं0 आकांशा वत्स, श्री जगजीत सिंह बाजवा, मनोज कुमार, इं0 आशीष, इं0 बालेन्द्र, इं0 कनन जैन, इं0 अलीशा, इं0 शिवानी आदि उपस्थित रहे।


Comments