मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल के पाठ्यक्रम को दुबई के स्वास्थ्य संबंधी विभाग से मान्यता मिली

शि.वा.ब्यूरो, आगरा मनोवैज्ञानिक डॉ. चीनू अग्रवाल द्वारा बच्चों के मानसिक एवं भावनात्मक विकास के लिए बनाए गए पाठ्यक्रम को हाल ही में दुबई के स्वास्थ्य संबंधी विभाग से मान्यता प्राप्त हुई। इसी के साथ विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए बनाए गए कार्यक्रम को भी दुबई से मान्यता दी गई।

डॉ. चीनू अग्रवाल को दुबई की मनोविज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था द्वारा दुबई आमंत्रित किया गया, वहां उन्होंने एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों और शिक्षकों को सामाजिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षित किया। दुबई को उनके मनोविज्ञान के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें खासी प्रशंसा मिली। दुबई में हुए समारोह में  दुबई की महामहिम मूनीरा अलबलूशी ने उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें आगे भी दुबई के लोगों के लिए योगदान देने के लिए आमंत्रित और प्रोत्साहित किया। दुबई में डॉ. अलका कालरा, नवीन कालरा और देवगारू आयुर्वेदिक संस्था ने डॉ. चीनू का स्वागत एवं सत्कार किया।

बता दें कि प्रील्यूड पब्लिक स्कूल डॉ. चीनू के भावनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम को अपनाने वाली प्रमुख संस्थाओं में से एक है। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, APSA के अध्यक्ष व NISA के उपाध्यक्ष ने दुबई के अति सफल कार्यक्रमों के लिए डॉ. चीनू को बधाई देते हुए कहा कि आगरा निवासियों को उन पर गर्व है।

Comments