राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज श्रीराम काॅलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने द्वितीय एक दिवसीय शिविर के तहत रामराज में स्वच्छता जागरूक रैली निकाली। रैली में लगभग 100 स्वयंसेवक एवं सेविकाओं के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भी भाग लिया।
रैली का नेतृत्व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार कर रहे थे। रैली में बैनर के माध्यम से नगर के प्रमुख मार्गो पर सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया और साथ ही जहाॅं कूडा मिला उसे साफ भी किया। स्वच्छता की इस मुहीम में स्वयं सेवकों ने कूडे को हटाकर जल की निकासी की व्यवस्था बनाई। 



इसके पश्चात् शिविर के मुख्य अतिथि ‘‘सत्या सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी’’ के अध्यक्ष सत्या सिंह ने बताया कि जो भी संस्था समाज कल्याण हेतु कार्य करती है वे स्वयं के स्वार्थ को त्याग कर ही अपने कार्यो का निर्वाहन कर सकती है। इसी प्रकार प्रत्येक स्वयं सेवक तभी सच्चा सेवक बन सकता है जब वह स्वयं का स्वार्थ त्याग करें। उन्होंने आगे बताया कि स्वार्थ और त्याग दोनों एक दूसरे के विपरीत व्यवहार होते है। यदि हम स्वार्थी होगे तो समाजहित के कार्यो को करने में अवश्य ही असफल रहेंगे। अतः प्रत्येक स्वयंसेवक को पूर्ण निष्ठा और आदर्शवादिता के साथ समाज उत्थान के लिये अपनी शिक्षा का सदुपयोग करना चाहिये।  



श्रीराम काॅलेज प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक ने इस स्वच्छता रैली के दौरान सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिये सभी बधाई के पात्र है और कहा कि यदि इस प्रकार के कार्य प्रत्येक स्वयं सेवक शिविर के अतिरिक्त अपने जीवन में भी अवतरित करे तो निश्चित ही देश में एक स्वच्छता की लहर दौडने लगेगी इसलिये प्रत्येक स्वयं सेवक का दायित्व है कि शिविर में सीखे गये कार्यो को अपने जीवन में अपनाकर अपने आस-पास के लोगों में प्रसारित करें। इससे हम न सिर्फ गंदगी से बचेंगें वरन विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी दूर रह सकेंगे। 



इस अवसर पर बायोसाइंस विभाग की प्रवक्ता आकांक्षा कुशवाहा ने कहा कि अधिकांश कार्य हम स्वयं के लिये करते है। जिसमें हम स्वार्थी होकर पर्यावरण को दूषित करते रहते है, किन्तु हम यह नही जानते कि अंतरिम रूप से यह पर्यावरण हमारे जीवन को ही प्रभावित करता है। अर्थात पर्यावरण के दूषित होने से हमारे जीवन में भयंकर बीमारिया उत्पन्न होती है। अतः आज से हमें प्रण लेना चाहिये कि किसी भी परिस्थिती में हम अपने पर्यावरण को दूषित नहीं करेंगे और सफाई जैसे अभियान जीवनपर्यन्त चलाते रहेंगे। 
 शिविर के सफल संचालन में प्रवक्ता विकास त्यागी, डा0 सौरभ जैन, अंकित कुमार, पूजा चैधरी, प्रिंस, आकांक्षा कुशवाहा, लक्ष्य, शिवांग, सुमित शाहजोर, अंजर, अंतिका गौतम, तनु उजमा, स्वीटी उपाध्याय, नूपुर, अक्षय, अर्पित, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Comments